पंजाब पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृत बल्ल और जग्गू भगवानपुरिया के 13 सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के कहने पर पंजाब और हरियाणा में टारगेट किलिंग की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे।

अपको बता दें, पकड़े गए आरोपियों में महिंदर वर्मा निवासी मध्य प्रदेश, रमेश चौहान निवासी राजस्थान, गुरजंट सिंह निवासी जिला लुधियाना, सुखवीर सिंह निवासी जिला लुधियाना, संदीप सिंह निवासी जिला फतेहगढ़ साहिब, हरसिमरनजीत सिंह निवासी जिला अमृतसर, शमशेर सिंह निवासी जिला अमृतसर, चारलस निवासी जिला गुरदासपुर, परवीन सिंह निवासी जिला गुरदासपुर, सरबजोत सिंह निवासी जिला अमृतसर, दलजीत कौर निवासी जिला अमृतसर, रफी पुत्र अमरीक सिंह निवासी जिला मलेरकोटला और वारिस अली निवासी जिला मलेरकोटला शामिल हैं। उक्त आरोपियों से 5 पिस्टल व 53 जिंदा रौंद के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है जो कि रेकी के लिए इस्तेमाल किया गया था।