अमेरिका के नैशविले में एक स्कूल में बीते सोमवार सुबह हुई फायरिंग में 3 छात्रों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ सोमवार सुबह 10:30 बजे हमलावर ऑड्री हेल ने राइफल और हैंडगन से द कोवेनेंअ स्कूल में फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची ने 15 मिनट के भीतर ऑड्री को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि 28 साल की ऑड्री इसी स्कूल की स्टूडेंट थी। वह ट्रांसजेंडर थी और सोशल मीडिया पर खुद की पहचान पुरुष बताती थी।