शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म पठान इन दिनों विवादों में है। आपको बता दें मध्य प्रदेश राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता को फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में शिव सैनिकों ने फिल्म से ‘बेशर्म रंग’ गाना हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में ‘हिंदू महासभा’ फिल्म का विरोध कर रही है उनका कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएगी।
आपको बता दें फिल्म ‘पठान’ के गाने ’बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है। और दीपिका इस रंग के कपड़े पहनकर ‘बेशर्म रंग’ के बोले वाले गाने पर डांस कर रही है। जो काफी आपत्तिजनक है। भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया।