- विपुल मित्तल
नालागढ़: उपमंडल नालागढ़ के गांव मगनपुरा में घर के साथ बना स्टोर रूम जलकर राख हो गया। इस घटना से स्टोर रूम में रखा करीब 60 हजार रूपये का सामान आग की भेंट चढ़ा। फायर विभाग नालागढ़ को शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 52 मीनट पर सूचना मिली थी कि घर के साथ बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम कार्यकारी इंचार्ज प्रेम कुमार की अगुवाई में कुछ ही मीनटों में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। करीध आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया है। इस घटना में 60 हजार का नुकसान हुआ जिसमें घर का सामान जलकर राख हुआ जबकि फायर डिपार्टमेंट ने समय रहते 5 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया। पीड़ित रफी मोहम्मद पुत्र बशीर मोहम्मद गांव मगनपुरा ने बताया कि आग घर के साथ लगते स्टोर रूम में आग लग गई और देखते ही देखते आग भयंकर रूप से फैल गई। फायर विभाग नालागढ़ के कार्यकारी इंचार्ज प्रेम कुमार ने बताया कि गांव मगनपुरा में घर के साथ बने स्टोर रूम में आग की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में 60 हजार का नुकसान व 5 लाख रूपये की संपत्ति की बचाया गया है।