फतेहाबाद के गांव भिरडाना में बेटी की बारात आने से एक दिन पहले ही पिता का कच्चा आशियाना ढह गया। अपको बता दें, बरसात के कारण जर्जर हो चुके कमरे की छत बुधवार देर रात भरभरा कर नीचे आ गिरी। घटना के समय तीन लोग कमरे में मौजूद थे, जिनमें से दो को चोटें लगी हैं। फिलहाल गांव में ही उनका इलाज चल रहा है। साथ घर का सामान भी तहस-नहस हो गया। वहीं, इस घटना के बाद विवाह वाले घर में मायूसी का माहौल है। हालांकि गनीमत रही कि ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।