फतेहाबाद क्षेत्र में पंजाब की एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दोनों की दोस्ती shaadi.com वेबसाइट पर हुई। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म किया। और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। साथ ही लड़की गर्भवती हुई तो उसका गर्भ गिराने के लिए गोलियां खिलाई। युवती ने कई और सनसनीखेज आरोप भी लगाए है। महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के जालंधर की युवती जो फिलहाल मोहाली में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है और सितंबर 2021 में shaadi.com वेबसाइट से वह फतेहाबाद के कृष्ण नामक शख्स के संपर्क में आई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और लड़के ने शादी का वादा किया और अपने परिवार जनों से भी बात करवाई। शादी की बात कहकर युवक युवती को उत्तराखंड ले गया। जहां कई दिनों तक होटल में ठहरे। इसी बीच उनके बीच शारीरिक संबंध बने। इसके बाद भी वे हरियाणा पंजाब और उत्तराखंड के कई शहरों में घूमे और होटलों में रहे जहां युवक उससे संबंध बनाता रहा तो वहीं युवक उसकी अश्लील वीडियो भी बनाता रहा। आरोप है कि इसके बाद युवक ने चंडीगढ़ में एक घर की डिमांड रखी। जो पुरा न करने पर अब शादी से टालमटोल कर रहा है। और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
युवती का कहना है कि युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने की वजह से वह कई बार गर्भवती हुई, लेकिन उसे गोलियां खिलाता रहा। एक बार मांग में सिंदूर भी भर दिया। इसके बाद उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया है और शादी से मुकर रहा है। पुलिस ने युवक कृष्ण, उसकी मां, बहन और जीजा पर धारा 313, 34, 376(2)(एन), 384, 506, 509 आईपीसी 1860, दहेज प्रताड़ना के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।