गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अपको बता दें, यहां कोरोना के डर के साये में एक महिला ने अपने बेटे को लगातार 3 साल घर में कैद रखा और खुद भी घर की दहलीज के बाहर कदम नहीं रखा। वहीं, पति उन्हें जरूरत की चीजें तो उपलब्ध कराता रहा, लेकिन महिला ने उसे घर में एंट्री नहीं दी । बच्चे के एग्जाम आने वाले थे। इसके बावजूद पत्नी उसे घर से बाहर नहीं भेज रही थी। इसकी वजह से पति ने पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम के साथ बच्चे को रेस्क्यू किया गया। अब महिला और बच्चे का अस्पताल में मेडिकल जांच की जा रही है। पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है।