फतेहाबाद-भूना के बीच बीती रात एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279, 304 (A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ भूना की धमीजा कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय गुरदीप सिंह खट्टर फतेहाबाद में जॉब करता था। वह रोजाना अपने बाइक पर फतेहाबाद आता था। देर रात 9:30 बजे वह ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक पर वापस भूना के लिए निकला था। जहां सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।