करनाल के तरावड़ी में युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अपको बता दें, युवती खांसी की दवाई लेने के लिए क्लीनिक पर पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने उसके इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद युवती शरीर नीला पड़ गया। और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान टीशा के रूप में हुई है। उसके पिता हरीश ने बताया कि टीशा काे खांसी थी। वह दवाई लेने के लिए रेलवे रोड स्थित डॉक्टर ज्ञान के पास दवाई लेने के लिए पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने उसके इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। जिसके बाद उसका शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई।