बहादुरगढ़ के गांव डाबोदा कलां से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर के बाहर खड़ी गाड़ी में एक लावारिस बैग मिला मिलने से सनसनी फैल गई। जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें 2 दिन का एक नवजात बच्चे का शव मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के डाबोदा कलां निवासी नरेश ने अपनी गाड़ी सोमवार रोजाना की तरह अपने घर के बाहर खड़ी कर दी थी। मंगलवार की सुबह जब नरेश ने अपनी गाड़ी का बोनेट खोला तो उसमें एक लावारिस बैग रखा हुआ मिला। जिसके बाद नरेश ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जब पुलिस ने बैग को खोल कर चेक किया तो उसमें एक 2 साल का एक मासूम बच्चे का शव मिला। पुलिस के मुताबिक देखने में ऐसा लग रहा था कि जैसे एक-दो दिन पहले ही बच्चे का जन्म हुआ हो। बैग मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि कोई बच्चे को जिंदा ही बैग में छोड़कर चला गया और रात को सर्दी की वजह से उसकी मौत हो गई हो। वहीं ऐसा भी हो सकता है कि बच्चे को पहले मारकर बैग में रख दिया हो।
बहादुरगढ़ पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं। वहीं तमाम महिलाओं का भी रिकॉर्ड खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। जिनकी हाल ही में डिलीवरी होनी हो या फिर एक-दो दिन के अंदर डिलीवरी हो चुकी है। ताकि बच्चे को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी मां-बाप को पकड़ा जा सके।