- विपुल मित्तल
नालागढ़: नालागढ़ की दभोटा पंचायत के गाँव रामपुर के 17 वर्षीय युवक का शव रोपड़ नहर से 6 वें दिन मिला। पंजाब व हिमाचल पुलिस पिछले कई दिनों से गोताखोरों की मदद से कीरतपुर मार्ग पर गाँव फ़तेहपुर से होकर बहने वाली नहर में खोज रही थी। लेकिन कई दिनों शव नहीं मिल रहा था। शुक्रवार सुबह भी जब सर्च अभियान चलाया तो रोपड़ नहर के समीप से युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक युवक के परिजनों ने 15 अप्रैल की रात तो नालागढ़ पुलिस स्टेशन में जतिन कुमार पुत्र हेमराज को दभोटा का युवक सुखपाल उर्फ़ लाडी के द्वारा अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह जतिन को पंजाब की ओर लेकर चला गया है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उक्त युवक ने गाड़ी समेत जतिन को नहर में फैंक दिया था और खुद बाहर आ गया। हालाँकि अभी लाडी पुलिस हिरासत में चल रहा है। एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि छह दिन बाद शव रोपड़ नहर से बरामद हुआ है जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।