फतेहाबाद: दोस्त को मिलने आए 22 वर्षीय युवक सुनील का शव 9 दिन बाद ऐलनाबाद क्षेत्र में नहर से बरामद हुआ है। मृतक 15 फरवरी को हिसार के गांव जुगलान से आया था। युवक के मामा की शिकायत पर पुलिस ने 17 फरवरी को उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगलान निवासी युवक सुनील 15 फरवरी को अपने दोस्त प्रदीप से मिलने बाइक पर गांव खासा महाजन आया था। दोस्त से मिलने के बाद उसने अपने मामा चौबारा निवासी रमेश को बताया कि वह उनके पास आ रहा है, लेकिन काफी देर तक वह उनके पास नहीं पहुंचा। 17 फरवरी को दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट में रमेश ने बताया कि जब युवक घर नहीं आया तो वे पड़ताल में निकले और उसका बाइक व कपड़े सिद्धमुख नहर गोरखपुर के पास पड़े मिले। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया व पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। बीती सायं युवक का शव ऐलनाबाद क्षेत्र में माइनर से बरामद हुआ और उसकी शिनाख्त सुनील के रूप में हुई है। पुलिस आगामी जांच पड़ताल में जुटी है।