चंडीगढ़: सारंगपुर के बॉटनिकल गार्डन के सामने जंगली क्षेत्र में एक लड़के और लड़की की लाश पेड़ से लटकती मिली है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को नीचे उतार पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है। दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। और दोनों ही सारंगपुर के रहने वाले हैं।
वहीं पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या ? फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकेगा। सारंगपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर लोगों से पूछताछ में लगी हुई है। मामला प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग का भी प्रतीत हो रहा है। पेड़ पर इस तरह से लटकती मिली इन लाशों को देख कर इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतकों के परिजनों का बयान दर्ज करने में लगी है। डीएसपी ने बताया कि मृतक युवक 24 से 25 साल का प्रतीत हो रहा है। वहीं मृतका की उम्र कम लग रही है। मृतका के परिवार के एक जानकार युवक ने बताया कि मृतक युवक मृतका को 2 दिन पहले ही लेकर फरार हुआ था। मृतक युवक शादीशुदा बताया जा रहा है। फिलहाल अभी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।