फतेहाबाद- टोहाना में बुधवार को फतेहाबाद ब्रांच नहर में एक युवक और युवती के शव मिले। वहीं, मौके पर मौजूद राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। आपको बता दें, दोनों एक कपड़े से आपस में बंधे हुए थे। परिजन रात से ही इनकी तलाश कर रहे थे। वहीं, दोनों मृतकों में से एक के फोन के कवर के अंदर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पानी से गीला होने के चलते कुछ साफ समझ नहीं आ रहा, लेकिन नोट से कुछ हद तक यही पढ़ा जा सका है कि लेटर मां के नाम लिखा गया है। इसमें लिखा है कि ‘हम दोनों को मरना पड़ेगा’।