- विपुल मित्तल
नालागढ़: नालागढ़ में गुंडागर्दी का दिनदहाड़े नाच देखने में सामने आया है यहां रविदासिया समाज से संबंधित रखने वाले एक युवक पर हमला किया गया। हमला भी इस कदर किया गया, कि मानों आरोपियों को पुलिस प्रशासन का कोई भय ही ना रह गया हो। हमले की घटना बुधवार 29 मार्च की बताई जा रही है जब पीड़ित युवक अपनी पिकअप गाड़ी का टायर पंचर लगाने के लिए भरतगढ़ मार्ग पर स्थित सनेढ़ गांव के बस अड्डा की दुकान पर पहुंचा, जैसे ही वह अपनी गाड़ी में पंचर लगा रहा था तो वहां पर तीन व्यक्ति आए। पहले तीनों युवकों द्वारा पीड़ित रविदासिया समाज से संबंध रखने वाले युवक के साथ जाति सूचक शब्द बोल कर गाली गलौज की गई और उसके बाद उसकी एक आरोपी व्यक्ति द्वारा बाजू पकड़कर मरोड़ी गई फिर उसके ऊपर एक के बाद एक हाथ पकड़कर जमकर पिटाई की गई। पिटाई का यह पूरा नंगा नाच दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. और जाते-जाते आरोपियों ने पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी भी दी है फिलहाल पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई है।
इस बारे में पीड़ित सतनाम सिंह से जब हमने बातचीत की तो उसका कहना है कि वह पिकअप गाड़ी का चालक है और उसकी पिक अप यूनियन में एक प्रवासी चालक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और उसके बाद प्रवासी युवक ने अपने मालिक प्रिंस को भड़काकर उसके खिलाफ कर दिया और प्रिंस ने अपने अन्य दो साथियों के साथ सनेड गांव में आकर उसके ऊपर हमला कर दिया और उनमें से एक दविंदर नाम के युवक द्वारा उसके साथ जाति सूचक शब्द बोलकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई और मारपीट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ. पीड़ित ने कहा कि उसने एक शिकायत पहले पुलिस चोंकी दभोटा में दी गई। लेकिन पुलिस ने कहा कि यह एरिया उनके अंडर नहीं आता यह पुलिस थाना नालागढ़ के अंडर आता है तो उन्होंने पुलिस थाना नालागढ़ को शिकायत फॉरवर्ड कर दी है पीड़ित का कहना है कि फिलहाल नालागढ़ पुलिस की टीम इस शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। पीड़ित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।