राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में मर्डर हो गया। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने राजू ठेहट के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, राजू ठेहट की पूर्व में आनंदपाल गैंग में रंजिश चल रही थी। इस समय आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी गोली मारी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। कुल 50-60 राउंड के करीब बदमाशों ने फायरिंग की है। जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पिपराली रोड पर गैंगस्टर राजू ठेहट का घर है। आज सुबह राजू ठेहट अपने घर के बाहर निकला था। तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने आनन-फानन में राजू को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सीकर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंच गए। साथ ही पुलिस की एक टीम ने अस्पताल पहुंचकर राजू के शव को कब्जे में लिया। एसपी ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। बदमाश भाग न पाएं, इसलिए जिले में जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा।
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि भागते समय बदमाशों ने हथियार के दम पर सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी किसी से छीनी थी। गाड़ी का नंबर RJ 21 CA 8273 है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। बदमाशों के पीछे पुलिस लगी हुई है। पूरे प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं सभी एसएचओ को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं।