- विपुल मित्तल
बद्दी: 2 हफ्ते पहले बद्दी के मलपुर में दविंदर सिंह नाम के व्यक्ति की सड़क के किनारे लाश मिली थी। जिस पर मौका पर पहुंच कर बद्दी पुलिस एसएचओ राकेश रॉय और डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने 302 मैं मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार किया। लेकिन ग्रामीणों में थोड़ा सा रोष रहा और ग्रामीण आज सुबह मंगलवार को को एसपी बद्दी मोहित चावला से मिलने पहुंचे लोगों ने एसपी से अपील की कि हमें और कुछ लोगों पर भी शक है अतः पुलिस गहरी छानबीन करें ताकि और भी जो मुलजिम है। उन्हें पकड़ा जा सके वहीं एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि हत्या के 2 दिन के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज ग्रामीण मुझसे मिले हैं ग्रामीणों की संतुष्टि के लिए दोबारा से जांच करवाई जाएगी। अगर लगता है कि कोई और भी इसमें शामिल था। तो उसे भी सलाखों के पीछे किया जाएगा। एसपी मोहित चावला ने दविंदर सिंह के परिवार को आश्वासन दिया है कि यह बहुत बड़ा क्राइम है और अपराधी बचेंगे नहीं जीरो टॉलरेंस नीति पर पुलिस बद्दी काम कर रही है। एसपी मोहित चावला ने कहा कि मामला 302 में दर्ज है। और जो कार्यवाही चल रही है है लेकिन ग्रामीणों की माग पर और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, ताकि अपराधी लोगों को अंदर किया जा सके।