फतेहाबाद : नजदीकी गांव एमपी रोही में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते व फूड सप्लाई विभाग ने दो किराना स्टोर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों में अवैध तरीके से सप्लाई कर रहे पेट्रोल और डीजल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सोमनाथ व मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम से राजेश कुमार को एमपी रोही स्थित दुकान मलिक कुलदीप और विकास किराना स्टोर पर अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, दोनों टीमों ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा, जिसमे कुलदीप की दुकान से 200 लीटर अवैध डीजल और विकास की दुकान से 25 लीटर अवैध डीजल व 5 लीटर पेट्रोल के दो ड्रम व एक कैनी बरामद की है। फिलहाल टीमों ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों से बरामद पेट्रोल व डीजल के सैंपल लिए हैं और दुकानों को सील कर दिया है और टीमों द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।