फतेहाबाद: फतेहाबाद के समीपवर्ती गांव सालमखेड़ा के पास से गुजर रही नहर के किनारे एक कटी हुई मानव टांग पड़ी मिली। टांग बुरी तरह मिट्टी में सनी हुई और गली सड़ी हालत में है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और टांग को जब्त कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स की टीम द्वारा टांग का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। यह टांग यहां कैसे पहुंची, इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हैं।