चंडीगढ़: हरियाणा में 13 साल पहले हुए पेंशन घोटाले की जांच अब CBI करेगी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किए हैं। बता दें, राज्य के इस पेंशन घोटाले का खुलासा 2011 में CAG की रिपोर्ट में हो चुका है। कैग की रिपोर्ट में कहा गया था कि यह करोड़ों रुपए का घोटाला है। वहीं, इस घोटाले में कई ऐसे जनप्रतिनिधि भी शामिल थे जो 60 साल की उम्र से कम होने के बाद भी वृद्धावस्था पेंशन ले रहे थे।