फतेहाबाद के टोहाना में एक बिल्ली ने दूध के लालच में लोटे में मुंह डाल दिया। दूध पूरा पीने के चक्कर में उसने मुंह को कुछ ज्यादा ही घुसा दिया। बिल्ली ने दूध तो पी लिया, लेकिन उसका मुंह लोटे में फंसा रहा गया। घंटों तक बिल्ली यहां वहां उछल-कूद करती रही, लेकिन लोटा निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। बाद में गौ रक्षा दल की टीम ने मौके पर पहुंच बिल्ली को पकड़कर उसका सिर लोटा निकाला।
जानकारी के अनुसार टोहाना की गुप्ता कॉलोनी का है। यहां एक घर में स्टील के लोटे में दूध रखा हुआ था। बिल्ली घर में पहुंची तो दूध देखकर ललचा गई और दूध पीने लगी। पूरा दूध सफाचट करने के चक्कर में वह अपना सिर (मुंह) लोटे में फंसा बैठी। इसके बाद वह पूरे मोहल्ले में इधर उधर भागती रही। थक हार कर वह एक खाली प्लाट में जाकर बैठ गई।
लोगों ने गौ रक्षा दल टीम नवजोत ढिल्लो को सूचित किया। टीम के सुमित और विक्रम मौके पर पहुंचे और बिल्ली को काबू कर उसका सिर सुरक्षित तरीके से लोटे से बाहर निकाला और उसे खुले में छोड़ दिया। लोगों ने टीम की काफी सराहना की। लगातार यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।