दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में ढकौली की ग्रीन सिटी के प्रधान ने कैंडल मार्च निकाला। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से की है।
प्रधान मुकेश सैन ने कहा कि देश का मान बढ़ाने वाली महिला पहलवान पिछले 15 दिनों से जंतर-मंतर पर इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हैं। कैंडल मार्च ग्रीन सिटी से लेकर मुख्य हाइवे तक गए। प्रधान मुकेश सैन के इलावा इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों ओर महिलाओ ने भी भाग लिया। मुकेश सैन ने आगे कहा कि सरकार पहलवानों के मन की बात को भी सुने। पीएम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं। आज देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां खिलाड़ी न्याय को लेकर धरने पर बैठी हैं। सरकार रेसलर्स फेडरेशन आफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने का काम करे। अगर सरकार पहलवानों की नहीं सुनती है तो उनके समर्थन में लोगों का कारवां जुड़ता जाएगा। राहुल ने कहा कि सरकार को रास्ता दिखाने के लिए पहलवानों के समर्थन में उन्होंने कैंडल मार्च निकाला है।