बहादुरगढ़ में आज सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आपको बता दें, नेशनल हाईवे 9 पर खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं, घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इनमें से एक वर्षीय मासूम बच्ची सहित तीन घायलों को PGI रोहतक रेफर किया गया है।