हिसार: हिसार में पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने चौधरी देवीलाल सदन में पार्टी वर्करों की मीटिंग की। ओपी चौटाला ने कहा कि सुशासन से दुखी लोग परिवर्तन चाहते हैं। वहीं, उन्होंने केंद्र की भाजपा और राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को नालायक बताया। साथ ही यह दावा किया कि गठबंधन 2024 से पहले ही टूट जाएगा।