फतेहाबाद के गांव बैजलपुर में मृत्यु भोज बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। गांव की विकास समिति का गठन भी किया जाएगा, जो गांव के विकास को लेकर रणनीति तैयार करेगी। यह सारे फैसले गांव के मेन चौक में सरपंच हेमंत बैजलपुरिया की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की पंचायत में लिए गए। वहीं, ग्राम पंचायत बैजलपुर ने पहल करते हुए नशे के खिलाफ आवाज उठाई है। गांव में जल्द ही ग्राम सभा की मीटिंग में प्रस्ताव पास करवाकर शराब ठेका बंद करवाया जाएगा। साथ ही आज से गांव में कोई भी शराब का अवैध खुर्दा शराब नहीं बेच पाएगा। यदि कोई गांव में शराब बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा कार्रवाई करवाई जाएगी।