फतेहाबाद के शहर थाना में घुसकर ASI से मारपीट कर वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। अपको बता दें, ASI हरजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। ASI हरजीत सिंह का कहना है की बीती रात स्वामी नगर के कुछ लोग एक मोबाइल संचालक के खिलाफ केस दर्ज करवाने आए थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो तैश में आकर सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और वर्दी भी फाड़ दी। ASI हरजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस के द्वारा एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।