हरियाणा में कोरोना से अब संक्रमितों की मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। आपको बता दें, कुरुक्षेत्र में 5वीं मौत का एक मामला सामने आया है। वहीं, इससे पहले पंचकूला, यमुनानगर, गुरुग्राम और करनाल में एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक़, नए मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 595 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब सूबे में 2126 पहुंच गई है। अब तक हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,719 हो गई है।