फतेहाबाद: ट्रैक्टरों पर बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर बाजारों में व सार्वजनिक स्थानों व सड़क पर आम जनता को परेशान करने वाले चालकों की अब खैर नहीं है। ऐसे ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे ट्रैक्टर चालकों के 10 हजार रुपये तक के चालान काटे जाएंगे। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग अपने ट्रैक्टर पर बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर ऊंची आवाज में बजाते हैं। इससे न केवल आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं ऐसे ट्रैक्टर सड़क हादसों का भी कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में स्पीकर चलाने से अगर लोगों को कोई परेशानी होती है तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190 (2) के तहत उन वाहनों के 10 हजार रुपये तक चालान का प्रावधान है। ट्रैक्टर चालकों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील करते हुए एसपी आस्था मोदी ने कहा कि हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे आम जनता को परेशानी हो। ट्रैक्टरों पर स्पीकर चलाना कोई अपराध नहीं है लेकिन यदि उनकी आवाज निर्धारित सीमा से काफी ज्यादा होती है और राह चलते लोगों को परेशानी होती है तो यह दंडनीय अपराध है और फतेहाबाद पुलिस शीघ्र ही ऐसे ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किए हुए है।