पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। आपको बता दें, गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले विधायक के PA रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी। विजिलेंस टीम ने दोनों को ट्रैप कर अरेस्ट कर लिया। पैसे विधायक की गाड़ी से बरामद हुए हैं।