मोहाली पुलिस ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए युवकों को फंसाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 सदस्य फिलहाल फरार हैं। आपको बता दें कि जशनप्रीत सिंह नामक एक युवक से कार व 700 की लूट की गई थी। इस दौरान युवक से मारपीट भी की गई। इस मामले में पुलिस ने 29 दिसंबर को आईपीसी की धारा 379 बी और 323 के तहत केस दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने जिला फतेहगढ़ साहिब के खुशहाल सिंह को गिरफ्तार किया है। खुशहाल सिंह से दो गाड़ी भी बरामद की गई।
खुशहाल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गैंग के दो सदस्य रणवीर सिंह उर्फ मिट्ठू और ज्योति नामक लड़की के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने ऑनलाइन डेटिंग के जरिए पांच युवकों को अपने जाल में फंसाया है। जिसमें इन 5 लोगों से 80 हज़ार, 25 हज़ार, 10 हज़ार, 7 हजार, 700 रुपए, कार व मोबाइल फोन की लूट की थी। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के तीनों सदस्यों की उम्र 20 से 22 वर्ष तक की है।