- विपुल मित्तल
बद्दी: पुलिस ने पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना बद्दी के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस में ब्यान देते हुए बताया कि वह झाड़माजरी क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से अपने परिवार के साथ रहता है। रोजाना की तरह अपनी पत्नी के साथ काम पर गया हुआ था और झुग्गी पर बड़ी व छोटी बेटी और 5 साल का बेटा अकेले थे। जब शाम के समय वापिस आ रहे थे तो पहले झुग्गी में पहुंची तो फोन आया कि छोटी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बद्दी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।