गैंगस्टर कल्चर को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार अब हरकत में आ गई है। हरियाणा पुलिस ने थ्री लेयर की तैयारी कर ली है। प्लानिंग के तहत पुलिस गैंगस्टर व शूटर की पहचान करके उन पर एक्शन करेगी। वहीं गैंगस्टर्स के फॉलोवर्स भी पुलिस अब नज़र रखेगी।
अपको बता दे हाल ही में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर में हरियाणा के शूटर मिले है। जिसके बाद हरियाणा सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है
1. पहली लेयर में गांवों पर फोकस किया गया है। इसमें हर गांव में ग्राम प्रहरी के रूप में एक कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी, जो दिन की हर गतिविधि पर नजर रखेगा। वह गांव के अपराध में संलिप्त युवाओं की पहचान करेगा और उसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजेगा। मुख्यालय में ऐसे युवाओं की डेली मॉनिटरिंग की जाएगी।
2. दूसरी लेयर में राज्य के शूटरों पर फोकस होगा। इस लेयर के तहत राज्य का वह हर युवा चिह्नित किया जाएगा, जिसने कभी भी गोली चलाई है। राज्य भर में ऐसे युवाओं की पहचान कर लिस्ट बनाई जाएगी। साथ ही उनका बैकग्राउंड भी पुलिस खंगालेगी। रिपोर्ट में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि युवा के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है या नहीं।
3. तीसरी लेयर के तहत सोशल मीडिया पर फोकस करेगी। इस लेयर में क्रिमिनल्स और गैंगस्टरों को फॉलो करने वाले युवाओं को पुलिस चिह्नित करेगी। यदि कोई युवक इनके सोशल मीडिया पोस्टर पर कमेंट या लाइक करता है तो वह पुलिस के टारगेट पर आ जाएगा। उसकी पहचान कर रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
आखिरकार हरियाणा पुलिस को गैंगस्टरों के खिलाफ थ्री लेयर प्लानिंग की जरूरत क्यों पड़ी ? इसकी वजह है हाल ही में हुए दो बड़े मर्डर है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला वाला हत्याकांड में हरियाणा के शूटर व कई गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे। कुछ दिन पहले राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर हो गया उसमें भी हरियाणा के शूटर्स का नाम सामने आया था। इसके बाद हरियाणा सरकार को भी विपक्षी दलों व दूसरे राज्यों की सरकार की आलोचना झेलनी पड़ी।
हम आपको बता दें कि हरियाणा में 9 ऐसे गैंगस्टर है जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। इनमें कौशल चौधरी, नीरज बवाना, अशोक प्रधान और शेट्टी, विजय माली, अमित डागर, संपत नेहरा, काला जठेड़ी, राणा और नवीन बाली शामिल है। इन गैंगस्टरों के सोशल मीडिया पर लाखों फ्लावर्स है। इनमें से नीरज बवाना और कौशल चौधरी सबसे टॉप पर है। हरियाणा पुलिस इनके नाम से बने अकाउंट पर नजर रखेगी। उन पर हरियाणा का कौन सा युवक कमेंट कर रहा है। इस पर भी पुलिस नजर रखेगी।