अंबाला के लक्ष्मी नगर में अमेरिकन बुली (कुत्ते) की रविवार देर सायं को तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले तो कुत्ते की गंडासी व अन्य हथियारों से दोनों टांगें काट दी। इसके बाद जमकर पिटाई की। जब मामला वंदे मातरम दल के संज्ञान में आया। तब कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाया गया। यही नहीं, इस दर्दनाक घटनाक्रम में कुत्ते की मौत के बाद मामला थाने तक पहुंच गया।
लक्ष्मी नगर निवासी विशाल ने बताया कि उसने पिछले लंबे समय से अमेरिकन बुली (कुत्ता) रखा हुआ है। रविवार रात को उसका कुत्ता घर के बाहर घूम रहा था। उसके पड़ोसी पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी और गंडासी से उसके कुत्ते की निर्मम हत्या कर दी। मामले में कुत्ते के मालिक विशाल ने थाना सेक्टर 9 में केस दर्ज करने को शिकायत दे दी है। इससे पहले पशु प्रेमी संस्था वंदे मातरम दल के सदस्यों की मदद से कुत्ते का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम भी कराया गया। इसके बाद मामले ने अंबाला में तूल पकड़ लिया है।