भिवानी: जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में मानो भीड़ का समंदर बन गया हो। दस एकड़ में बना रैली स्थल छोटा पड़ गया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि तिलभर के लिए भी जगह नहीं बची हुई थी। भिवानी के कई किलोमीटर के दायरे तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारों के चलते जाम की विकट स्थिति बनी रही। महिलाएं नाचती-गाती ऐसे आ रही थी मानो वे किसी उत्सव में पहुंख्ची हों। पूरा भिवानी जजपा कार्यकर्ताओं के जोशीले नारों और ढोल-नगाड़ों की धुनों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत में जेजेपी नेताओं ने जननायक स्व. चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
जेजेपी के जनसम्मान दिवस को लेकर प्रदेश के लोगों में क्रेज का आलम यह था कि हजारों की तादात में लोग कल सांय ही भिवानी में पहुंचना शुरू हो गए थे और जैसे ही अगली सुबह गुलाबी ठंड के बाद धूप खिली त्यों ही भिवानी शहर के मध्यान्तर बना हुडा मेला ग्रांउड पूरी तरह से भर गया था और हजारों लोगों को सड़क के किनारे खड़े होकर अपने नेताओं के भाषण सुनने पड़े। रैली स्थल की ओर आने वाली शहर की हर सड़क पर हरा-पीले रंग के पार्टी झंडे लिए हजारों लोगों का रेला बढ़ता नजर आ रहा था। भीढ़ के लिहाज से बात की जाए तो जेजेपी इस रैली की धमक लंबे समय तक प्रदेश की सियासत मेें सुनाई देगी क्योंकि इस पर विपक्षी दलों की नजरें लगी हुई थी। केवल चार साल पहले अस्तित्व में आई जेजेपी ने आज भिवानी में साबित कर कर दिया कि प्रदेश की जनता में उनकी गहरी पैठ है और समय के साथ साथ उसकी सियासी जड़े मजबूत होती जा रही है।

उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अपनी स्थापना के पांच सालों में जेजेपी ने हरियाणा कि किसान-कमेरे, मजदूर-गरीब, व्यापारी-कर्मचारी सहित हर वर्ग के लिए जो संघर्ष किया है उसी के परिणामस्वरूप आज भिवानी में यह भीड़ को समंदर उमड़ा हुआ है। तीन साल में गठबंधन सरकार ने आम जन सुविधा के अभूतपूर्व काम किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की संगठन सबसे बड़ी ताकत होती है और संगठन के दम पर ही कोई पार्टी सत्ता में आती है। उन्होंने उमड़ी भीड़ से उठआह्वान किया कि जननायक जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करें और मैं आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
भारी भीड़ से गदगद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जब संबोधन के लिए आए तो कई देर तक जोशीले नारों से पूरी भिवानी गूंजती रही। डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि तीन साल पहले आप लोगों की मेहनत से मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी, उस पर हमेशा खरा उतरने की कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चुनाव से पहले वायदा किया था कि प्रदेश के युवाओं को हरियाणा के उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। गठबंधन सरकार ने 75 प्रतिशत आरक्षण हरियाणा के युवाओं के लिए लागू कर दिया लेकिन अभी माननीय अदालत में लंबित है जिसका जल्द ही फैसला हो जाएगा उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण राशन डिपू में लागू कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत की भागीदारी का फैसला अभूतपूर्व है और अभी नवनियुक्त आधी पंचायतों की कमान मातृशक्ति के हाथों में है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने गठबंधन सरकार में रहते हुए अपने अधिकांश प्रमुख्ख्ख वायदों को निभाया है और जो वायदा अभी रह गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे जेजेपी के हर कार्यकर्ता व हरियाणा वासियों को आश्वस्त करते हैं कि जननायक स्व. चौधरी देवीलाल के अधूरे कार्यों व सपनों को हर हाल व हर कीमत पर पूरा करके दिखाएंगे। मंच संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष डा. केसी बांगड़, अनंत राम तंवर, बहन फूलवती, ब्रिज शर्मा, अशोक शेरवाल, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्भयाण, पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक ईश्वर सिंह, विधायम, श्रीमती नैना चौटाला, विधायक रामकरण काला, विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक अमरजीत ढांडा, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, चेयरमैन पवन खरखौदा, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसीन चौधरी, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व मंत्री भागीराम , पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, रमेश खटक, चेयरमैन कमलेश सैनी, कृष्ण गंगवा, हरफूल खान सहित जेजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।