फतेहाबाद के गांव चंद्रावल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक अध्यापक द्वारा छात्राओं को व्हाट्सएप पर गलत मैसेज भेजने पर गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। और सभी अध्यापकों की छुट्टी कर दी। वहीं आरोपी अध्यापक और हेड मास्टर भी स्कूल से चले गए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी अगर सोमवार तक आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। तो वह अगला कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार स्कूल में संस्कृत के अध्यापक बबरू भान पिछले काफी समय से छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज व्हाट्सएप पर भेज रहा है। दो-तीन बार उसे रोका भी गया। उस समय माफी मांग कर मामला शांत हो गया। अध्यापक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने दो-तीन दिन पहले एक और छात्रा को मैसेज भेजा। जैसे ही ग्रामीणों को यह बात पता चली और वे भड़क गए। और स्कूल में जाकर ग्रामीणों ने अध्यापकों की छुट्टी कर स्कूल पर ताला जड़ दिया। फोन पर हेड मास्टर से बात की गई तो उन्होंने मामला शांत करने की बात कही। बार-बार ऐसी गलती होने पर ग्रामीण अब कार्रवाई के मूड में है। और ग्रामीणों ने सोमवार तक का समय दिया है यदि आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। तो वह अगला कदम उठाएंगे। भूना थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले की शिकायत देने की बात की जा रही थी। जैसे ही मामले की शिकायत आती है। उचित कार्रवाई की जाएगी।