उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बदमाशों को चेतावनी दी है। कानपुर पहुंचे सीएम ने VSSD कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- “अब कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो। दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो। अब नहीं कर पाएगा क्योंकि CCTV कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा।”
सीएम योगी ने कहा कि 18 शहर ICCC के साथ एकीकृत करते हुए सेफ सिटी के रूप में बन रहे हैं। अब अगर कोई अपराधी या समाज विरोधी तत्व जो पहले किसी एक चौराहे पर किसी बहन या बेटी को छेड़ता हो, दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो, अब नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि CCTV कैमरा हर एक गतिविधि को अपने पास रखेगा। अगर किसी ने एक चौराहे पर कोई शरारत की तो अगले चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा।