पंजाब के लुधियाना के कस्बा जगराओं में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला घोट कर हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी ने सबसे पहले युवती को नहर में बहाया। उसके बाद आरोपी ने अपने साथियों की मदद से उसे अपने फार्म तक ले गया। फार्म के पीछे युवती का शव जलाने की कोशिश की। लेकिन शव नहीं जला, फिर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जेबीसी मशीन की मदद से एक गड्ढा खुदवाकर युवती को दफना दिया।

जानकारी के अनुसार मरने वाली युवती जसविंदर कौर 24 नवंबर को अपने घर से लापता हुई थी। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला पाया। पुलिस ने जसपिंदर कौर के भाई शमिंदर सिंह पुत्र कमलजीत सिंह के बयान पर केस दर्ज किया है। शिकायत में शमिंदर ने बताया कि 24 नवंबर को उसके पिता खेत गए थे और मां स्कूल में पढ़ाने गई थी। इस दौरान जसपिंदर कौर घर से 12 तोले सोना और 20 हजार रुपए लेकर परमप्रीत सिंह के साथ चली गई। 5 दिसंबर को परमप्रीत और भवनप्रीत के पिता हरपिंदर सिंह जो विदेश में रहते हैं, ने खुद ही जसपिंदर कौर के परिवार को फोन करके पूरी जानकारी दी कि उनकी बेटी का कत्ल हो चुका है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के भाई भवनप्रीत को पकड़ा तो उसने खुलासा किया कि युवती का गला घोट कर हत्या की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में प्रेमी परमप्रीत सिंह, भवनप्रीत, एकमजोत व एक अन्य पर मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस युवती का शव बाहर निकलवा रही है।