पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान गलती से पाकिस्तान में पहुंच गया। घने कोहरे के कारण जवान से यह गलती हो गई। पाकिस्तानी एरिया में पहुंचते ही इस जवान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही यह सूचना आला अधिकारियों को मिली तो तुरंत पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया गया। इसके बाद BSF अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ इमरजेंसी मीटिंग कॉल करके जवान को रिलीज करने के लिए कहा। शुरुआती ना-नुकर के बाद पाक रेंजर्स ने BSF के जवान को छोड़ने के लिए तैयार हो गए। यह पूरी घटना पंजाब में अबोहर सेक्टर के एरिया की है।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के 8 जवान तारबंदी के उस पार कोहरे के चलते सर्च ऑपरेशन के लिए गए हुए थे। जिसमें से एक जवान लगभग 6:30 बजे घने कोहरे के कारण पाकिस्तान की तरफ चला गया। इस घटना की जानकारी बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके बाद बीएसएफ व पाक पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारियों की एक मीटिंग हुई। जिसके बाद बीएसएफ के जवान को करीब 1:30 बजे छोड़ दिया गया। इस बीएसएफ जवान की हाल ही में अबोहर बॉर्डर पर तैनाती हुई थी।