पंचकूला: पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस ने पटाखा बुलेट का 34 हजार रुपए का चालान करते हुए इंपाउंड कर दिया। ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ 3 वाहनों को इंपाउंड किया। तेज साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है।
सूरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक की अगुआई में की गई इस कार्रवाई के दौरान 8 अक्टूबर को 202 चालान जारी किए गए। जबकि 3 वाहनों को इंपाउंड किया गया। अभियान के दौरान विशेष रूप से बुलेट पटाखा साइलेंसर लगाने वाले चालकों पर शिकंजा कसा गया।
पुलिस ने 2 बुलेट बाइक का चालान किया जिसमें एक का 34 हजार का चालान कर इंपाउंड किया। इसके अलावा ऑनलाइन फोटो चालान के माध्यम से 172 चालान और मैनुअल रूप से 30 चालान जारी किए गए।
नियमों के उल्लंघन पर पर कार्रवाई : डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षित ड्राइविंग की जागरूकता फैलाना है।
विशेष रूप से युवाओं को यह समझाना जरूरी है कि संशोधित साइलेंसर और तेज आवाज वाले वाहन न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि दूसरों के लिए परेशानी और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं।