हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार का बुधवार (8 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार राजी नहीं हुईं। अब संभावना है कि गुरुवार (9 अक्टूबर) को बड़ी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद पोस्टमॉर्टम हो। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल पूरन का शव चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
IG पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार बुधवार सुबह ही जापान से चंडीगढ़ लौटीं। वह CM नायब सैनी के साथ ऑफिशियल टूर पर गई थीं। सबसे पहले वह चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचीं। इसका पता चलते ही हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी समेत कई बड़े IAS और IPS अफसरों ने उनसे मुलाकात की।
मीटिंग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पति की सुसाइड से IAS अमनीत बहुत एग्रेसिव नजर आईं। मीटिंग में सभी अधिकारी पूरन का दूसरे अधिकारियों से विवाद के बारे में पता न होने की सफाई देते रहे। एक सीनियर अधिकारी ने यहां तक कहा कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं, इसलिए कुछ पता ही नहीं चला। इस पर IAS अमनीत ने दोटूक कह दिया कि इस मामले में सुसाइड नोट में जिन्हें भी जिम्मेदार ठहराया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई कराएंगी। ऐसे में चर्चा है कि परिवार पोस्टमॉर्टम या अंतिम संस्कार से पहले CBI जांच की मांग उठा सकता है।
सीनियर अधिकारियों से मुलाकात के बाद IAS अमनीत सेक्टर-11 स्थित कोठी पर पहुंचीं। वह काफी देर तक बेसमेंट में रहीं। यहीं 7 अक्टूबर को उनके IPS पति ने खुद को गोली मारी थी। इसके बाद अमनीत ने सेक्टर-16 के अस्पताल जाकर पति के दर्शन किए।
पुलिस के 2 बड़े अधिकारियों सीधे जिम्मेदार ठहराए
IPS के सुसाइड केस में सूत्रों से बड़ा खुलासा हो रहा है कि IPS पूरन ने 2 अधिकारियों को सुसाइड के लिए सीधे जिम्मेदार ठहराया है। इनमें एक अधिकारी स्टेट रैंक तो दूसरे SP रैंक के हैं। सोर्स यह भी बताते हैं कि यह मामला रोहतक में हुए उनके गनमैन की रिश्वत केस में गिरफ्तारी से जुड़ा हो सकता है। इस मामले में रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया ने कहा था कि गनमैन ने पूछताछ में IG पूरन कुमार का नाम लिया था।
हालांकि उन्हें कोई नोटिस वगैरह नहीं दिया गया था। यह मामला शराब ठेकेदार की शिकायत से जुड़ा है। जिसमें आरोप हैं कि गनमैन मंथली दो से ढ़ाई लाख रुपए मांग रहा था। इसी मामले के बाद IG पूरन को रोहतक रेंज आईजी की फील्ड ड्यूटी से हटाकर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, सुनारिया (रोहतक) में लगा दिया गया। पुलिस विभाग में इस तरह की तैनाती पनिशमेंट पोस्ट मानी जाती है।