हिसार: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। आज फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं सिरसा, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी और नूंह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। सोमवार की सुबह से ही यमुनानगर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए है।
उधर, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में भी कई जिलों में भारी बारिश हुई। इससे हिसार के अस्पताल में पानी भर गया, जो सोमवार की सुबह तक भी नहीं निकल सका था। बहादुरगढ़ में बारिश और तेज हवा एक मकान पर पेड़ गिर गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। यहां कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। हिसार में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ आने की संभावना है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से राज्य में 7 अक्टूबर के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।