अंबाला: मां मेरी हर गलतियां नू माफ कर दे, मित्तल मैम नू भी कह देना कि मैनू माफ कर दे। सबनू के दे मैनू पालन लई ते मैनू पढ़ाई लई तेरा बहुत-बहुत धन्यवाद… मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। झकझोर कर देने वाला यह सुसाइड नोट लिखते हुए जश्न ने आंखों से बहते आंसू का चित्र भी बनाया है।
17 वर्षीय जश्न अंबाला कैंट के गांव छबियाना का रहने वाला था, जोकि 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। जश्न में पढ़ाई से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। परिजनों ने मामला दबाने के लिए पुलिस को बयान दर्ज कराए थे कि जश्न की छत से नीचे गिरने से मौत हुई है।
पुलिस के हाथ सुसाइड नोट लगा तो मौत के सही कारणों का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, जश्न ने अपने घर में सीढिय़ों के पास बने टॉयलेट में प्लास्टिक पाइप से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।