
इतनी पढ़ाई कर ली, लेकिन आज तक KBC में नहीं गई
मां का यह ताना 2020 में लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के सोनीपत की बहू आशा धीरयान को कुछ इस तरह चुभा, कि आज वह न सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति के सीजन- 17 में पहुंची, बल्कि सवालों के सही जवाब देकर उन्होंने 5 लाख भी जीत लिए।
मां के ताने के बाद ही उन्होंने ठान लिया था कि वह सिर्फ किताबें नहीं पढ़ेंगी, बल्कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सही जवाब देंगी।
बातचीत में आशा ने कहा-

पापा का सपना था कि मैं KBC में जाऊं। मां की बात ने मुझे हिला दिया और आज ये मुकाम मेरे परिवार का गर्व है। सबसे बड़ी खुशी ये रही कि मैंने अमिताभ बच्चन के हाथों से चाय पी।
पहले पढ़िए हरियाणवी बहू के बारे में… आशा धीरयान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा की रहने वाली हैं। साल 2015 में उनकी शादी सोनीपत जिले के गांव मोई माजरी के विनोद धीरयान से हुई। वह सोनीपत शहर में किराए के मकान पर अपने पति, 8 साल के बेटे जय, 4 साल की बेटी राशि और मां माला देवी के साथ रहती हैं। जबकि विनोद का परिवार गांव में ही रहता है। आशा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। पिता का साल 2010 में बीमारी के कारण निधन हो गया था। ग्रेजुएशन करने के बाद आशा ने 2017 में B.Ed किया और 2021 में MSc केमिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की। वह लंबे समय तक एक प्राइवेट स्कूल में टीचर रहीं। लेकिन KBC की तैयारी के लिए दो महीने पहले ही नौकरी छोड़ दी।