करनाल/प्रवीण वालिया: विगत शाम जिला पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-1 की टीम, इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह की अध्यक्षता में, गुप्त सूचना के आधार पर अटल पार्क, सेक्टर-8, करनाल से रवि उर्फ़ जोजो पुत्र स्व. रामेश्वर, निवासी गली नंबर 1/17, हरी नगर कॉलोनी, अंबाला कैंट को स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया।
इस संबंध में जांच इकाई इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले भीड़-भाड़ वाली जगहों, जैसे कोर्ट आदि से मोटरसाइकिल चोरी करता था। इसके बाद चोरी की गई मोटरसाइकिल पर महिलाओं के गले से चेन छीनकर फरार हो जाता था। वह पहले महिलाओं के घूमने वाली जगहों, जैसे पार्क आदि की रेकी कर वारदात को अंजाम देता था।
आरोपी द्वारा जिला कुरुक्षेत्र व करनाल में चेन स्नैचिंग की अनेक वारदातें की गई हैं। उसके खिलाफ पहले भी चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं। आरोपी ने 15 सितंबर 2025 को शाम के समय सेक्टर-9, करनाल में मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक महिला के गले से चेन छीनकर मौके से फरार हो गया था, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-32/33 में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को आज जांच इकाई द्वारा इस संबंध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। इस मामले में चेन स्नैचिंग की अन्य घटनाओं के बारे में खुलासा करने के लिए अग्रिम अनुसंधान जारी है।