अंबाला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी से 4 दिन पहले एक दूल्हा दो बच्चों की मां के साथ फरार हो गया। अपको बता दें युवक की आने वाली 2 दिसंबर को शादी थी। लेकिन इससे पहले ही वो दो बच्चों की मां को साथ लेकर भाग गया। एक तरफ जहां परिवार युवक की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। परिजन युवक को ढूंढने में लगे हैं, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। दोनों का का फोन भी बंद आ रहा है। दूल्हे के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। अब पुलिस लापता दूल्हे की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अंबाला जिले के गांव कोडवा खुर्द निवासी शशि कुमार की शादी 2 दिसंबर को होने वाली थी। रविवार की शाम को शशि मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। वहीं पुलिस ने लापता युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उनकी कॉल डिटेल भी निकलवा रही है। पुलिस की मानें तो दोनों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा।