चंडीगढ़: हरियाणा की 2013 कैडर की आईपीएस आस्था मोदी की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में एंट्री हो गई है। आस्था मोदी को प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा 12 सितंबर, 2025 को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, उन्हें पांच वर्षों की प्रारंभिक अवधि या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। वह पूर्व डीजी एनआईए और अतिरिक्त निदेशक सीबीआई वाईसी मोदी की बेटी हैं।
यह नियुक्ति मोदी के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसने उन्हें भारत की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों में से एक के रूप में स्थापित किया है। हाई-प्रोफाइल और जटिल मामलों की जांच में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली सीबीआई को सक्षम अधिकारियों की अत्यंत आवश्यकता है, और मोदी के शामिल होने से एजेंसी की प्रभावशीलता में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है।
5 महीने पहले कैथल की बनी थी एसपी
करीब पांच महीने पहले ही आस्था मोदी को कैथल में एसपी की जिम्मेदारी सरकार की ओर से दी गई थी। वर्ष 2013 बैच की आईपीएस आस्था मोदी ने बुधवार को कैथल के 49वें एसपी के तौर पर कार्यभार संभाला था। आस्था मोदी पूर्व में भी 16 नवंबर 2017 से 20 नवंबर 2018 तक बतौर कैथल एसपी सेवाएं दे चुकी हैं। एसपी फतेहाबाद से कैथल एसपी के तौर पर ज्वाइन करने के बाद आईपीएस आस्था मोदी ने जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही थी। आईपीएस आस्था का मायका जींद में है। वह कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं। आस्था अंबाला, कैथल में बतौर एसपी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह पंचकूला में एएसपी, फरीदाबाद में एसीपी व डीसीपी रह चुकी हैं।