चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) ने ग्रुप-ए श्रेणी में कार्यकारी अभियंताओं के ऑनलाइन तबादले सफलतापूर्वक संपन्न कर दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनिल विज बताया कि HVPNL राज्य का पहला निगम है, जिसने ग्रुप-ए स्तर पर पूर्णत ऑनलाइन तबादला प्रणाली को लागू किया है। इस प्रक्रिया में कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया और सभी अधिकारियों ने अपनी पसंद के अनुसार आवंटित स्टेशनों पर कार्यभार संभाल लिया है।
विज ने गिनाए ऑनलाइन ट्रांसफर के लाभ
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस नीति का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार कार्यस्थल उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे संतुष्ट और उत्साहित हैं। विभागीय मंत्री ने कहा, आने वाले समय में इसका लाभ हर वर्ग के कर्मचारियों को मिलेगा। कर्मचारी अपनी पसंद के स्टेशन और घर के नजदीक पहुंच पाएंगे।
ग्रुप-बी और ग्रुप-सी में भी लागू करेंगे
ऊर्जा मंत्री ने आगे बताया कि इसी तर्ज पर ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के प्रयास जारी हैं, ताकि अन्य कर्मचारियों को भी अपनी पसंद के कार्यस्थल पर कार्य करने का अवसर मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के पास अतिरिक्त चार्ज है, तो उसे रिक्त पद मानते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा।
विज बोले- बिजली निगमों में भी लागू करेंगे
विज ने कहा कि निकट भविष्य में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) और हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (HPGCL) में भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 लागू करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।