करनाल/प्रवीण वालिया: नगर निगम ने शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक (एस.यू.पी.) के प्रयोग पर सख़्ती बढ़ा दी है। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के सख़्त निर्देश पर निगम की एन्फोर्समेंट टीम लगातार छापेमारी कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के सामान को जब्त करने और चालान काटने की कार्रवाई कर रही है। सेक्टर-7 मार्केट में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले 13 दुकानदारों के चालान काटकर ₹20,500 का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान करीब 14 किलोग्राम एस.यू.पी. से निर्मित व कटलरी सामग्री को भी टीम ने जब्त किया।
कम्पोस्टेबल कैरीबैग उपलब्ध:
नगर निगम की ओर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग और बिक्री के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बाजारों में सूचना, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियां लगातार चलाई जा रही हैं। होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों को विकल्प के तौर पर कम्पोस्टेबल कटलरी आइटम और कैरीबैग इस्तेमाल करने की जानकारी बार-बार दी जा चुकी है। इसके बावजूद नियम न मानने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई जारी रहेगी।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के जुर्माने का प्रावधान:
प्लास्टिक की मात्रा जुर्माना (₹)
100 ग्राम तक 500
101–500 ग्राम 1,500
501 ग्राम–1 किलो 3,000
1–5 किलो 10,000
5–10 किलो 20,000
10 किलो से अधिक 25,000
नागरिकों से अपील:
नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों और शहरवासियों से अपील की कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक त्यागने का संकल्प लें और धरती व वातावरण को स्वच्छ बनाएँ। उन्होंने सुझाव दिया कि प्लास्टिक कैरीबैग के बजाय कपड़े या जूट के थैले इस्तेमाल करें, बाजार से सामान लाते समय कपड़े का थैला घर से लेकर आएँ और दुकानदारों से पॉलीथिन कैरीबैग की मांग न करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर और पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का सहयोग करें। कार्रवाई के दौरान एन्फोर्समेंट टीम में सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह और संदीप कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार और गुलाब सिंह, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) टीम मौजूद रही।