पंचकूला: थाना चंडीमंदिर पुलिस को शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि उसकी 21 वर्षीय बेटी 10 सितंबर को दवाई लेने रायपुर रानी गई थी, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसी दिन युवती के मोबाइल की ट्रैकिंग शुरू कर दी और लगातार उसकी तलाश जारी रखी। 14 सितंबर को आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और 15 सितंबर को पुलिस ने युवती को पटियाला, पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पूछताछ में युवती ने बताया कि वह लक्की उर्फ सलमान निवासी पंचकूला को पिछले तीन वर्षों से इंस्टाग्राम के माध्यम से जानती है और दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। युवती ने बताया कि 10 सितंबर को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। आज माननीय अदालत में भी दर्ज बयान के दौरान भी युवती ने यह स्वीकार किया कि वह लक्की उर्फ सलमान को लंबे समय से जानती है और परिवार की शादी की असहमति के कारण युवक ने स्वयं धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया तथा दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। पुलिस की जांच से और अदालत में लड़की द्वारा दिए गए बयान में जबरन धर्म परिवर्तन जैसा कोई वाक्या सामने नहीं आया है।