बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक पिता ने अपनी ही दो साल की बेटी की जान लेली। उसने अपनी बेटी को सीने से लगाकर दम घोंटकर मार डाला। हत्यारे पिता ने पुलिस से कहा- मेरे ऊपर बहुत कर्ज है, मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि इन्हे खिला सकूं।
यह मामला 15 नवंबर का है। और बच्ची की डेड बॉडी 16 नवंबर को कोलर के केंदत्ति नदी में मिली। इस नदी के किनारे नीले रंग की कार भी पुलिस को बरामद हुई। कार और शव के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी थी। बाद में उसी दिन पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु रेवले स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
हत्यारे पिता का नाम राहुल है जो गुजरात का रहने वाला है। पिछले दो सालों से पत्नी और बेटी के साथ बैंगलोर रहने लगा था। 15 नवंबर को राहुल अपनी बेटी को स्कूल से लाने के लिए निकला था पर काफी देर तक जब नहीं लौटा तो बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
15 नवंबर को राहुल आत्महत्या करने के लिए निकला था मगर बेटी साथ में थी। इसी लिए वह खुद की जान नहीं ले पा रहा था। वह पूरे दिन बेंगलुरु और कोलर के चक्कर काटता रहा। वह उसी झील के पास गया और काफी देर तक उसके साथ खेला भी बाद में उसे सीने से चिपका कर उसका दम घोंट दिया। और बच्ची के शव के साथ नदी में कूद गया। लेकिन वह बच गया। बाद में ट्रक के सामने आकर जान देने की कोशिश की यहां भी वह बच गया। बाद में वह बेंगलुरु रेलवे स्टेशन गया। जहां उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की सोची मगर इससे पहले वो खुद को मार पाता पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
राहुल पिछले 6 महीनों से बेरोजगार चल रहा था। उसने अपने घर के गहने गिरवी रख दिए थे और पुलिस में जेवर चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। बाद में पुलिस को मालूम चल गया था कि जेवर खुद राहुल ने चोरी किए थे। पुलिस इस मामले में राहुल को थाने बुला रही थी। इसी डर से उसने आत्महत्या करने की सोची। लेकिन वो बच गया और उसकी बेटी मर गई।